मेरे मार्ग पर पैर रख के तो देख,
तेरे सब मार्ग न खोल दूं तो कहना |
मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,
कृपा न बरसा दूं तो कहना |
मेरी तरफ आ के तो देख ,
तेरा ध्यान न रखूं तो कहना
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर के भंडार न खोल दूं तो कहना |
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान के मोती न भर दूं तो कहना |
मेरा कीर्तन करके तो देख,
जगत का विस्मरण न करा दूं तो कहना |
तू मेरा बन के तो देख,
हर एक को तेरा न बना दूं तो कहना |
मुझे अपना मददगार बना के तो देख,
तुझे सब की गुलामी से न छुड़ा दूं तो कहना |
मेरे लिए आंसू बहा के तो देख,
तेरे जीवन में आनन्द के सागर न बहा दूं तो कहना |
तेरे सब मार्ग न खोल दूं तो कहना |
मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,
कृपा न बरसा दूं तो कहना |
मेरी तरफ आ के तो देख ,
तेरा ध्यान न रखूं तो कहना
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर के भंडार न खोल दूं तो कहना |
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान के मोती न भर दूं तो कहना |
मेरा कीर्तन करके तो देख,
जगत का विस्मरण न करा दूं तो कहना |
तू मेरा बन के तो देख,
हर एक को तेरा न बना दूं तो कहना |
मुझे अपना मददगार बना के तो देख,
तुझे सब की गुलामी से न छुड़ा दूं तो कहना |
मेरे लिए आंसू बहा के तो देख,
तेरे जीवन में आनन्द के सागर न बहा दूं तो कहना |
No comments:
Post a Comment