धर्म का परचम जो लहराएगा,
वही युवा कहलाएगा |
जिसके मन में होगी संतन की पूजा,
जिसको न होगा कोई पाप सूझा,
सत्यता की ज्योत जो जलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
छाएगी जहाँ-रशिम की छटा,
होगा जहाँ पाप का कोहरा हटा,
ब्रह्मज्ञान को जो फैलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
चरित्र हो उज्जवल जिसका,
खात्मा हो जिसमें भोगों का,
जो अनादि अनन्त देख पाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
अध्यात्म-शिखर को जो हो उन्मुख,
हर व्यक्ति को जो बनाए गुरुमुख,
पूर्ण गुरू का नूर जो फैलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
ज्ञान का दीप जो करेगा प्रज्वलित ,
मन को अपने जो करेगा उज्जवलित,
सदगुरू का सपना जो पूरा कर पाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
विश्व - शांति का तय करेगा जो सफर,
नवयुग का जो देखेगा पहला पहर,
कलयुग से नवयुग तक जो जाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
वही युवा कहलाएगा |
जिसके मन में होगी संतन की पूजा,
जिसको न होगा कोई पाप सूझा,
सत्यता की ज्योत जो जलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
छाएगी जहाँ-रशिम की छटा,
होगा जहाँ पाप का कोहरा हटा,
ब्रह्मज्ञान को जो फैलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
चरित्र हो उज्जवल जिसका,
खात्मा हो जिसमें भोगों का,
जो अनादि अनन्त देख पाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
अध्यात्म-शिखर को जो हो उन्मुख,
हर व्यक्ति को जो बनाए गुरुमुख,
पूर्ण गुरू का नूर जो फैलाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
ज्ञान का दीप जो करेगा प्रज्वलित ,
मन को अपने जो करेगा उज्जवलित,
सदगुरू का सपना जो पूरा कर पाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
विश्व - शांति का तय करेगा जो सफर,
नवयुग का जो देखेगा पहला पहर,
कलयुग से नवयुग तक जो जाएगा,
वही युवा कहलाएगा |
No comments:
Post a Comment