- विजेता हमेशा एक समाधान का हिस्सा होता है,पराजित हमेशा समस्या का हिस्सा होता है |
- विजेता के पास हमेशा कुछ करने का प्रोग्राम रहता है,पराजित के पास न करने का बहाना |
- विजेता कहता है, ' यह कम मुश्किल जरूर है,लेकिन मुमकिन है|'
- पराजित का मानना है, 'यह काम मुमकिन हो सकता है,लेकिन बेहद मुश्किल है |'
- विजेता टीम का हिस्सा होता है,पराजित टीम के हिस्से करता है|
- विजेता देखता है कि क्या सम्भव है,पराजित देखता है कि क्या असम्भव है |
- विजेता सोचकर बोलता है,पराजित बोलकर सोचता है|
- विजेता नम्रता के साथ अपनी ठोस दलीलें पेश करता है,पराजित कड़े शब्दों में कमज़ोर दलीलें पेश करता है|
- विजेता करके दिखाता है,पराजित कुछ होने का इंतजार करता है |
Sunday, January 23, 2011
आप विजेता हैं जा पराजित ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment